22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- आजादी के बाद कुछ परिवारों के लिए ही हुए नए निर्माण

गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास बने सर्किट हाउस का आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम शामिल भी हुए.

गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास बने सर्किट हाउस का आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम शामिल भी हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ये नवनिर्मित स्थल हमारे सामर्थ्य के परियाचक हैं. आने वाले समय में यह प्रयास पर्यटन के साथ, हमारी पहचान को भी नई ऊंचाई देंगे. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी जमकर आड़े हाथ लिया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि एक समय था जब देश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान पर बात करने में संकोच किया जाता था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, आजादी के बाद कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए ही नवनिर्माण किया गया जबकि वर्तमान सरकार उस ‘संकीर्ण सोच’ को पीछे छोड़ नए गौरव स्थलों का निर्माण कर रही है और उन्हें भव्यता दे रही है.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, बीते 7 सालों में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम किया है. पर्यटन केन्द्रों का ये विकास आज केवल सरकारी योजना का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि जनभागीदारी का एक अभियान भी है. देश की हेरिटेज साइट्स, हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, रामायण सर्किट के जरिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे की ओर से एक विशेष ट्रेन की भी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि कल से ही स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी यात्रा के लिए दिल्ली से शुरू होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि, सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें ‘जीव ही शिव’ विचार के दर्शन होते हैं.

पीएम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इस भवन को इस तरह बनाया गया है कि यहां रुकने वाले व्यक्तियों को ‘सी व्यू’ भी मिलेगा. यानी लोग जब यहां शांति से अपने कमरे में बैठेंगे, तो उन्हें समुद्र की लहरें भी दिखेंगी और सोमनाथ का शिखर भी नजर आएगा. पीएम ने बताया कि हर साल करीब एक करोड लोग श्रद्धालु यहां आते हैं.

भाषा इनपुट के साथ


Also Read: MP News: सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, CM शिवराज सिंह से कर रहे हैं यह मांग

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें