19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या बोले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि पंजाब एवं उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी तय है. देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम भी चौंकाने वाले होंगे.

Jharkhand News: बगोदर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार को झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर में मिलन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनावों में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन होगा. उसकी जीत पक्की है.

पंजाब एवं उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी तय

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि पंजाब एवं उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी तय है. देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम भी चौंकाने वाले होंगे. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं नव मनोनीत बीस सूत्री के अधिकारियों और सदस्यों को माल्यार्पण के साथ हुआ. इस दौरान बगोदर विधान सभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया.

Also Read: Jharkhand News: कोरोना टीकाकरण की धीमी प्रगति पर सीएचसी प्रभारी समेत अन्य को शो कॉज, दी ये चेतावनी
भाकपा माले व बीजेपी के शासन की आलोचना

मिलन सह स्वागत समारोह कार्यक्रम में भाकपा माले के 30 साल एवं भाजपा के पांच वर्षों के शासन की आलोचना की गई. इस दौरान कहा गया कि दोनों पार्टियों को जनता ने मौका दिया. मगर दोनों ने जनता के हितों के बजाए उन्हें लूटने का काम किया. ऐसी स्थिति में इलाके की जनता की निगाहें अब कांग्रेस पर टिकी हुई हैं.

Also Read: पेट्रोल सब्सिडी योजना: झारखंड में CM-SUPPORTS एप लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर आए कितने आवेदन
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का संकल्प

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, उपाध्यक्ष प्रमोद चौरसिया सहित तमाम सदस्यों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें अपने कार्यों पर खरा उतरने को कहा गया. बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान ने दो टूक कहा कि पार्टी जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. उस पर सौ प्रतिशत खरा उतरने का उन्होंने संकल्प लिया.

Also Read: पीवीटीजी पाठशाला: कोरोना में झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 3000 बच्चे कैसे कर रहे पढ़ाई

रिपोर्ट: कुमार गौरव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें