Amar Jawan Jyoti: बीते 50 सालों से इंडिया गेट पर शहीदों की शहादत को रोशन करती अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है. बल्कि, अब अमर ज्योति का विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) की ज्योति में कर दिया जाएगा. सरकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में दोनों मशालें एक साथ प्रज्ज्वलित होंगी.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में मिल जाएगी अमर जवान ज्योति: बता दें, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति 1972 से निरंतर प्रज्वलित है. यह देश के वीर जवानों की शहादत की कहानी कहती है. लेकिन अब इसे वहां से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में प्रज्वलित किया जा रहा है. लेकिन राजनीतिक हलकों पर इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. विपक्षी दल सरकार पर इसको लेकर तीखा हमला कर रहे हैं.
कांग्रेस ने किया तीखा हमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मनीष तिवारी और शशि थरूर ने अमर जवान ज्योति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान को नहीं समझ सकते है. उन्होंने कहा कि, अमर जवान ज्योति हम फिर जलाएंगे. वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए इस सरकार में कोई सम्मान नहीं है.
नहीं बुझेगी लौ: इससे इतर सरकारी सूत्रों का कहना है कि, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहले देश में कोई युद्ध स्मारक नहीं था. सूत्र ने कहा कि, अब उन शहीद एवं वीर जवानों को समर्पित एक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक है. ऐसे में युद्ध स्मारक में अमर जवान ज्योति का विलय किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने साल 2019 में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था.
Also Read: PM Modi: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी, आप-पास भी नहीं टिकते जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन
Posted by: Pritish Sahay