26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: चुनाव से ड्यूटी कटवाना नहीं होगा आसान, ऐसे हालात में ही मिलेगी छुट्टी

Aligarh News: चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए आए प्रार्थना पत्रों को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकित अग्रवाल ने एक मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ जनपद के बूथों पर लगी चुनाव ड्यूटी को बीमारी के बहाने, शादी के बहाने कटवाने के लिए कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय में कटवाने के लिए जमकर प्रार्थना पत्र आए. प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब चुनाव में से ड्यूटी कटवाना आसान नहीं है.

बीमारी-शादी के बहाने चुनाव से ड्यूटी कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र… अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर लगी चुनाव ड्यूटी को कटवाने के लिए किसी ने तो गंभीर बीमारी, तो किसी ने घर या रिश्तेदारी में शादी विवाह आदि के कारण बताते हुए प्रार्थना पत्र दिए हैं. कई प्रार्थी अधिकारियों से सिफारिश भी लगवा रहे हैं.

Also Read: Aligarh News: ट्रेंनिग में न आने वाले 150 मतदान कार्मिकों के खिलाफ होगी एफआईआर, डीएम ने दिए आदेश

मेडिकल बोर्ड देगा बीमारी पर रिपोर्ट… अधिकतर गंभीर बीमारियों को लेकर चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए आए प्रार्थना पत्रों को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकित अग्रवाल ने एक मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है, जो जांच करेगा प्रार्थना पत्र में दी हुई बीमारी के बारे में और अपनी रिपोर्ट सोंपेगा. उसी के आधार पर चुनाव में से ड्यूटी कटेगी या नहीं यह निर्धारित किया जाएगा. अगर मेडिकल बोर्ड ने प्रार्थना पत्र में बताई हुई बीमारी को गलत पाया, तो कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. शादी-विवाह के कारण बताने वाले प्रार्थना पत्रों की भी गहनता से जांच की जाएगी.

3117 बूथों पर 12500 की ड्यूटी… अलीगढ़ में 3117 बूथों पर मतदान होगा. हर बूथ पर 4 कर्मचारियों की ड्यूटी है. ऐसे में जिले के सभी बूथों पर कुल साढ़े 12 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगनी है. वहीं, कोरोना के चलते 25 फीसद कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जा रहा है. चुनाव के दिन एन वक्त पर कोई संक्रमित मिला तो तत्काल उसकी जगह कार्मिक को बदल दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें