ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आते हैं. ठंड ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. दिन भर लोगों को गर्म कपड़ा में लिपटा देखा जाता है. जनवरी माह में शायद पहली बार ही कभी इस तरह की ठंड पड़ी होगी.
ठंड से खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग परेशान हैं. इसके अलावा दैनिक मजदूर, ठेला, रिक्शा चालक काफी परेशान हैं. घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रखा है. रात में पाला गिरता है. पाला से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान चिंतित हैं. आलू, टमाटर, लहसुन, प्याज व अरहर जैसी फसलों को काफी क्षति पहुंची है. किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
सुबह घना कोहरा छाया रहता है. 10 बजे के बाद ही मौसम साफ होता है, जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलती है. जगह-जगह लोग अलाव जला कर ठंड से बचते नजर आते हैं. घने कोहरे के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. मजदूर समय पर काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. ठंड बढ़ने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में भीड़ लग रही है. अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बदन, सिर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.