25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC 2022: आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यूपी पीसीएस प्री से लेकर अन्य एग्जाम की डेट तय

uppsc exam calendar 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें यूपी पीसीएस प्री से लेकर अन्य एग्जाम की डेट निर्धारित कर दी गई है.

uppsc exam calendar 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षाओं की डेट चेक कर सकते हैं.

यूपी पीएससी प्री एग्जाम की डेट जारी

दरअसल, यूपी पीएससी प्री एग्जाम की डेट के ऐलान के साथ पीसीएस मेन एग्जाम की डेट को भी आगे बड़ा दिया गया है. अब यूपीपीएससी मेन एग्जाम 23 मार्च 2022 से होगा. इसके अलावा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (uppsc pre 2022) और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 12 जून 2022 से होगा. इसके साथ ही सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2022 से होगा, जबकि समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 अप्रैल 2021 से होगा.

एग्जाम डेट में हो सकता है बदलाव

स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 2017 (पुनर्विज्ञापित-2022) का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को होगा. प्रवक्त राजकीय आश्रम पद्धति (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए 1 मई 2022 की तिथि तय की गई है. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 27 सितंबर 2022 से होगा. दरअसल, पूरे कैलेंडर को देखने पर पता चलता है कि कुछ तिथियों को आयोग नि रिजर्व रखा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि विशेष परिस्थितियों में एग्जाम डेट में बदलाव किया जा सकता है.

आयोग की वेबसाइट पर करें चेक

परीक्षाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से पाने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षाओं की डेट चेक कर सकते हैं. परीक्षाओं निर्धारित डेट में विशेश परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों से अपील है कि समय-समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर के बीच इन दिनों कई परीक्षाओं के आयोजन पर संकट के बादल मंड़राने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें