16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: उत्तर भारत में सर्दी का सितम, देरी से चल रही हैं 13 ट्रेनें, देखें लिस्ट

आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

Indian railways: उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. खराब मौसम की वजह से रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. यही कारण है कि ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों लेट चल रही हैं.

इधर, उत्तर मध्य रेलवे ने आलू के परिवहन और किसानों की सहूलियत को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रेलवे द्वारा अलग अलग स्टेशनों से चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के जरिए आलू की खरीद और बिक्री के बाद ढुलाई की जा सकेगी. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि किसान और व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

19 जनवरी से किया जाएगा संचालन

गाड़ी संख्या 00418 मैनपुरी- ताडेपल्लीगुडेम (आंध्र प्रदेश) साप्ताहिक किसान रेल का संचालन 19 जनवरी से किया जाएगा. मैनपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे रवाना होकर शाम को 4:10 बजे टूंडला, शाम 5:40 बजे आगरा कैंट, रात 10 बजे झांसी, शाम पांच बजे इटारसी, देर रात 03:05 बजे बल्हारशाह होते हुए दोपहर दो बजे ताडेपल्लीगुडेम पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार बुधवार को चलेगी.

Also Read: Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे का किसानों को तोहफा, चालू होने जा रही हैं 4 किसान रेल, होंगे ये फायदे कौन-सी ट्रेन कब-से चलेगी

गाड़ी संख्या 00414 मैनपुर-रायपुर साप्ताहिक किसान रेल- यह 21 जनवरी से चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 00412 मैनपुरी-बिलासपुर साप्ताहिक किसान रेल 23 जनवरी से चलाई जायेगी, जबकि गाड़ी संख्या 00420 मैनपुरी-फतुहा साप्ताहिक किसान रेल- यह 24 जनवरी को मैनपुरी से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें