LPG Price: महंगाई के इस दौर में घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Latest Price) ने पूरे किचेन का बजट बिगाड़ दिया है. लेकिन, बजट 2022 से पहले हम आपको एक अच्छी खबर बताने जा रहे हैं. सिलेंडर सस्ते में मिल रहा है. अगर आप उसमें सिर्फ 68 रुपये और जोड़ देंगे, तो आपको एक सिलेंडर की कीमत में डबल गैस मिल जायेगा.
जी हां, अगर आप 5 किलो का कंपोजिट सिलेंडर खरीदते हैं, तो एक सिलेंडर का मूल्य आता है 566 रुपये. अगर आप डबल गैस लेना चाहते हैं, तो आपको और 68 रुपये अपनी जेब से देने होंगे. यानी अगर आप 634 रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं, तो आपको 10 किलो वाला कंपोजिट सिलेंडर मिल जायेगा.
अगर आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें, तो रसोई में अमूमन 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर ही इस्तेमाल किया जाता है. इस सिलेंडर की कीमत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 926 रुपये, दिल्ली-मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है. झारखंड की राजधानी रांची में करीब 960 रुपये में यह सिलेंडर मिलता है.
Also Read: LPG Cylinder Price Update: महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे
तेल एवं गैस कंपनियों ने कंपोजिट सिलेंडर बाजार में लांच कर दिया है, जो एलपीजी सिलेंडर से बेहद सस्ता है. यह सुरक्षित भी है. करीब 6 दशक बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया है. ये कंपोजिट सिलेंडर वर्तमान में जो लोहे के सिलेंडर हैं, उनके मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं, जो इसे काफी सुरक्षित बनाते हैं.
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में एलपीजी गैस की बिक्री काफी बढ़ गयी है. पिछले महीने के पहले पखवाड़े के मुकाबले इस पखवाड़े में 4.85 फीसदी गैस की बिक्री बढ़ी है. अगर सालाना आधार पर बात करें, तो गैस की बिक्री 9.47 फीसदी बढ़कर 12.8 लाख टन हो गयी है. ये आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2020 के पहले पखवाड़े में एलपीजी गैस की जितनी बिक्री हुई थी, उससे 15.25 फीसदी अधिक गैस की इस बार खपत हुई है.
Also Read: LPG Subsidy: सरकार रसोई गैस पर फिर से दे रही है सब्सिडी, आपके खाते में आये या नहीं, ऐसे चेक करें
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.