12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कब होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षा ? 38 दिनों बाद नियुक्ति की अधिसूचना जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी. डॉ अनिल कुमार महतो अध्यक्ष और डॉ विनोद सिंह झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नये उपाध्यक्ष होंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी. डॉ अनिल कुमार महतो अध्यक्ष और डॉ विनोद सिंह झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नये उपाध्यक्ष होंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी.

शिक्षा मंत्री की घोषणा के 38 दिन के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पिछले वर्ष 15 सितंबर से खाली थे.

जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बुधवार को अपना योगदान देंगे. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के योगदान के साथ ही जैक के कार्यों में तेजी आयेगी. परीक्षा संबंधित कार्यों पर जल्द निर्णय की संभावना है.जैक के नये अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने कहा कि समय पर परीक्षा और रिजल्ट जारी करना उनकी प्राथमिकता होगी. वर्ष 2022 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर भी जल्दी ही निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि योगदान देने के साथ ही वह परीक्षा से संबंधित कार्यों की पूरी जानकारी लेंगे और इस संबंध में जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा. जो परीक्षा नहीं हो सकी है, उसे भी जल्द से जल्द कराया जाएगा.

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 की कक्षा नौवीं व 11वीं और मैट्रिक-इंटर की परीक्षा दो टर्म में लेने की बात कही थी. इसके तहत मैट्रिक-इंटर के प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर और कक्षा नौवीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होनी थी, लेकिन अब तक ये परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं. इनकी तिथि अब जल्द घोषित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें