बढ़ती शीतलहरी ने लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. गलन ने वाराणासी का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. लगातार बढ़ती ठंड में दस से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को बर्फ के भाँति जमाकर रख दिया है.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं, आज हल्की निकली धूप के साथ अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बहुत दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने लोगो को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. स्कूली बच्चों की छुट्टियों ने अभिभावकों को राहत प्रदान की है. घरों में कैद होकर सभी का सामान्य जीवन कट रहा है.
सड़को पर राहगीरों की व्यस्तता काफी कम देखने को मिल रही थी. मगर आज हल्की निकली धूप को देखकर लोगो का साहस घाटों व सड़को पर निकलने का हुआ
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस तरह का मौसम अभी 21 जनवरी तक बने रहने की संभावना हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा. सभी लोग घरों से सर्द कपड़ो में खुद को ढककर निकल रहे.
पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान ठंडी की मार से बचने के लिए अलाव का सहारा लेकर फर्ज निभाना पड़ रहा है। सड़क पर टहलने वाले आवारा पशुओं को भी ठंड में इन्ही अलाव का सहारा है.
बढ़ती ठंड व गलन का कारण जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक बर्फबारी है. इसका असर मैदानी भागों में भी दिखने लगा है.
दिन में हल्की धूप जरूर हो रही है लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से उसका कोई असर नहीं है. शीतलहरी के प्रकोप से लोगो को निजात मिलता नही दिख रहा.