रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य में विभिन्न श्रेणी में कुल 93 डेंटल डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. इनमें 23 रेगुलर डेंटल डॉक्टर अौर 38 बैकलॉग डेंटल डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा 20 सीनियर डेंटल डॉक्टर अौर 12 जिला (डिस्ट्रिक्ट) डेंटल डॉक्टर की नियुक्ति होनी है. रेगुलर डेंटल डॉक्टर अौर बैकलॉग डेंटल डॉक्टर की नियुक्ति के लिए आठ फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं.
आवेदन शुल्क एक मार्च 2022 रात 11.45 बजे तक जमा होंगे. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक अगस्त 2021 को न्यूनतम 23 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी को भारतीय दंत चिकित्सा पर्षद से मान्यता प्राप्त विवि से बीडीएस की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा दंत चिकित्सक के रूप में भारतीय दंत चिकित्सा पर्षद से निबंधित होना चाहिए.
इनमें डीसीआइ या स्टेट डेंटल काउंसिल से रजिस्टर्ड होना जरूरी है. अधिकतम उम्र सीमा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष अौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष निर्धारित है.
भूतपूर्व सैनिकों को पांच वर्ष, तीन वर्ष तक लगातार सेवा करनेवाले सरकारी कर्मी को भी पांच वर्ष की छूट रहेगी. दूसरी तरफ सीनियर डेंटल डॉक्टर अौर जिला डेंटल डॉक्टर की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन 14 फरवरी से सात मार्च 2022 तक मांगे गये हैं. शुल्क आठ मार्च 2022 रात 11.45 बजे तक जमा होंगे.
जिला डेंटल डॉक्टर नियुक्ति का आधार शैक्षणिक योग्यता व इंटरव्यू होगा. इसका कुल अंक 100 होगा. सौ अंकों में एमडीएस के 70 अंक और इंटरव्यू के 30 अंक निर्धारित हैं. सीनियर डेंटल डॉक्टर नियुक्ति में यही मापदंड निर्धारित है. वहीं रेगुलर अौर बैकलॉग नियुक्ति का आधार पर लिखित परीक्षा व इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा 200 अंकों के अौर इंटरव्यू 50 अंक का होगा. प्रत्येक पत्र में 100 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे.
Posted By : Sameer Oraon