Car Loan: नई कार खरीदना किसी भी परिवार के लिए एक बड़ी खुशी लेकर आता है. एक गाड़ी जिसमें सभी सदस्य लंबी दूरी का आरामदायक सफर कर सकें हर किसी के लिए जरूरी या यूं कहें एक आम आदमी के लिए सपने जैसा होता है. नई कार से ना केवल आरामदायक लाइफस्टाइल बल्कि समाज में एक रूतबा भी मिलता है. कोरोना काल में जहां हर सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसे में लंबी दूरी यात्रा के लिए एक बार सोचना पड़ता है. अब कार की जरूरत केवल रूतबे से निकलकर आवश्यकता बनती जा रही है. ऐसे में सामान्य आमदनी वाले और सामान्य वर्गों के लिए महंगाई के जमाने में कार खरीद पाना थोड़ी मुश्किल बात लगती है.. लेकिन आज हम आपको कुछ बैंकों के बारे में जहां आपको आसान किस्तों में कार लोन मिल सकता है.
SBI दे रहा 7.20 ब्याज दर पर कार लोन
एसबीआई कार लोन लेने के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तो अधिकतम 67 वर्ष निर्धारित की गई है. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एसबीआई कार लोन 7.20 फीसदी ब्याज दर से शुरू होता है. हालांकि यह पूरी तरह से आपकी कमाई पर निर्भर करता है कि आपको कितना लॉन बैंक देती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा से लें कार लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा के आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार लोगों को 90 फीसदी का लॉन प्रदान करती है साथ ही इसका ब्याज दर 7 फीसदी से 9.75 फीसदी के बीच होता है.
ICICI बैंक कार लोन
ICICI बैंक की तरफ से एक निश्चित ब्याज दर और एक निश्चित ब्याज दर के आधार पर लोन उपलब्ध कराता है. इसके लिए लोन की दरों को 7.50-9 फीसदी के बीच निर्धारित किया गया है. हालांकि यह समयसीमा और दूसरे कारकों पर निर्भर होगा.
HDFC बैंक 6.95 फीसदी से 10.35 फीसदी ब्याज दर पर लोन
HDFC बैंक के आधिकारिक बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ऑटो लोन पर 6.95 फीसदी से लेकर 10.35 फीसदी तक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है. हालांकि कार लोन देने के 6 महीने के भीतर कार लोन ग्राहकों को फोरक्लोजर की सुविधा नहीं मिलती है.
कार लोन से पहले रख लें यह जरूरी दस्तावेज
कार लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे. इसमें पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे प्रमाण पत्र होने चाहिए. इसके अलाव एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आई डी कार्ड या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज, अगर बैंक की तरफ से आयु की बाध्यता है तो आयु प्रमाण के रूप में कोई प्रूफ देना होगा, आपकी फोटोग्राफ, कार के दस्तावेज, आपकी तीन महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, या आयकर रिटर्न जैसे दस्तावेज जिससे आपकी आय को प्रमाणित किया जा सके. हालांकि कुछ वित्तीय संस्थानों में कार के बीमा की कॉपी और आपकी ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन नहीं दिया जाता है.
Also Read: PM रहते हुए बेटे की जिद पर बैंक लोन से खरीदी कार, निधन के बाद पत्नी ने चुकाया था कर्ज
कार लोन की राशि कैसे निर्धारित होगी
कार लोन की रकम पूरी तरह से आपकी उम्र और आपकी आमदनी पर निर्भर है. इसके अलावा लोन देने वाले वित्तीय संस्थान की तरफ से रकम का निर्धारण किया जाता है. इस समय सामान्यतौर पर वित्तीय संस्थानों की तरफ से आपकी सालाना कमाई की 4 से 6 गुणा तक की राशि कार लोन के रूप में मिल जाती है.
कई बार कार की कीमत का 100 फीसदी फाइनेंस होता है तो कई बार केवल 80 से 90 फीसदी तक ही फाइनेंस हो पाता है. यह एक्स शोरूम प्राइस यानी कार डीलर को चुकाए जाने वाले रकम या ऑन रोड प्राइस यानी इंश्योंरेंस, रोड टैक्स इत्यादि चुकाने के बाद की रकम हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.