23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार देर से शुरू होगी गणतंत्र दिवस की परेड, नहीं होगा कोई विदेशी मेहमान, जानिए क्या है कारण

Republic Day Parade 2022: देश में हर साल 26 जनवरी के मौके पर राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार यह परेड नित समय से आधा घंटा देर से शुरू होगी. क्योंकि, इस बार परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Republic Day Parade 2022: भारत पर्व यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022), देश के लिए 26 जनवरी का दिन हमेशा से खास रहा है. और उतना ही खास है इस दिन का परेड (Republic Day Parade). देश में हर साल 26 जनवरी के मौके पर राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2022) आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार यह परेड नित समय से आधा घंटा देर से शुरू होगी.

75 सालों में पहली बार देर से शुरू होगी परेड: 26 जनवरी 2022 को देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा. लेकिन अब तक के इतिहास में यह पहली दफा होगा जब गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी. इससे पहले बीते 75 सालों में गणतंत्र दिवस की परेड में कभी देरी नहीं हुई.

दरअसल, इस बार देश में कोरोना की तीसरी लहर और उसके प्रोटोकॉल के कारण 26 जनवरी की परेड (Republic Day Parade) में देरी हो रही है. इसके अलावा श्रृद्धांजलि सभा के कारण भी परेड थोड़ी देर से शुरू होगी. परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी. गौरतलब है कि, हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है. इस बार यह परेड 10 की बजाए 10:30 बजे शुरू होगी.

भले ही गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) थोड़ी देर से शुरू होगी, लेकिन यह परेड बेहद खास होगा. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों को दिखाया जाएगा. सबसे बड़ी आकर्षण का केन्द्र फ्लाईपास्ट होगा. देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

नहीं शामिल होगा कोई विदेशी मेहमान या मुख्य अतिथि: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित, इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में कोई भी विदेशी मेहमान बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण इस पर किसी को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. बता दें, देश की परंपरा रही है कि, हर साल 26 जनवरी के मौके पर किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष परेड में शामिल होते हैं,

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें