17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- तय करेंगे सभी फसलों की MSP, लिया अन्न संकल्प

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी यूपी में जगह-जगह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वे इसके लिए लिखित शिकायत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार आएगी तो वे किसानों के भुगतान के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे.

Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि किसानों ने संघर्ष करके केंद्र सरकार को झुकाया है.

अखिलेश यादव अन्न संकल्प लेते हुए कहा कि वह प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी यूपी में जगह-जगह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वे इसके लिए लिखित शिकायत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार आएगी तो वे किसानों के भुगतान के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे.

जलियांवाला बाग कांड से लखीमपुर खीरी की तुलना

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने हाथ में अन्न लेकर संकल्प किया कि सपा की सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी भी किसान के भुगतान में देरी न होने पाए. उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने गोली चलाई थी. लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं ने शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाई थी. उन्होंने इसके बाद कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में किसान अन्ना पशुओं को रोकने में नाकाम हो रही है. सरकार के कुछ फैसलों के चलते किसानों को नुकसान हो रहा है.

भाजपा के बाद आएगा सपा का मेनिफेस्टो

उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अपर्णा यादव मामले पर बोले अखिलेश यादव- हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता बीजेपी को है. भाजपा के घोषणा पत्र के बाद सपा का मेनिफेस्टो जारी होगा. खीरी कांड में मृत किसानों के परिजनों को सरकार आने पर 25 लाख देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें