13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: राजीव अदतिया की वाइल्ड कार्ड इंट्री, बोले- टिकट टू फिनाले का अहम फैसला अब मेरे हाथ में…

बिग बॉस 15 में राजीव अदतिया की इंट्री हो चुकी है. अब उनके आने से शो में क्या नया मोड़ आता है, ये देखने लायक है. नया प्रोमो जारी हुआ है.

Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दो हफ्ते के लिए बढ़ चुका है. इसके बाद से फैंस उत्साहित है कि इसमें क्या नया ट्विस्ट आने वाला है. इस सीजन में एक कंटेस्टेंट घर में वापसी कर रहा है औऱ वो है राजीव अदतिया. शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें वो नये स्वैग में दिख रहे है.

राजीव अदतिया की बिग बॉस 15 में इंट्री हो गई है. कलर्स द्वारा जारी किए गए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में राजीव ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिख रहे है. वो कहते है, ”टेबल अब पलट गया है. इनकी तकदीर पर अब मेरा कंट्रोल होगा. टिकट टू फिनाले का अहम फैसला अब मेरे हाथ में है. मैं आपको बहुत मुश्किल देने वाला हूं.”

राजीव अदतिया को देखकर फैंस के होश उड़ जाते है. हालांकि बिग बॉस 15 में वो शमिता शेट्टी और उमर रियाज के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. वहीं, पिछले दिनों खबरें थी कि घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगी और इसमें राजीव और सिम्बा नागपाल का नाम शामिल था. राजीव की इंट्री हो चुकी है और अब आगे कौन आता है, ये तो वक्त बताएगा.

Also Read: बेहद आलीशान है अमिताभ बच्चन के घर का आंगन, बिग बी ने दिखाई अपने पर्सनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो की एक झलक

बिग बॉस 15 से निकलने के बाद राजीव अदतिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि घर के अन्दर उन्होंने दो बार भूत देखा था. राजीव ने बताया था कि, मैंने बिग बॉस 15 के घर के अंदर दो बार भूत देखे है. मैं इसे देखकर डर गया था. मैंने घर के अंदर सोने से इनकार कर दिया था. उमर रियाज, मैं, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट, अंदर थे और अचानक निशांत और मैं दोनों खड़े हो गए क्योंकि हमने घर के अंदर एक छोटी लड़की को देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें