11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: किशनगंज में रातोंरात करोड़पति बना लकड़हारा, रिश्तेदारों को तोहफे में दी बाइकें और अब…

Bihar News बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारे के रातोंरात करोड़पति बनने की खबर सामने आते ही चर्चाओं का बाजार गरम है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा जांच बिठाए जाने के बाद से अब वह अंडरग्राउंड हो गया है.

Bihar News बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारे के रातोंरात करोड़पति बनने की खबर सामने आते ही चर्चाओं का बाजार गरम है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा जांच बिठाए जाने के बाद से अब वह अंडरग्राउंड हो गया है. प्रशासन की मानें तो जब तक वह पकड़ में नहीं आता है, इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाएगी.

मामला किशनगंज के टेउसा पंचायत से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि यहां के एक गरीब लकड़हारे के हाथ अचानक खजाना लगा है. जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अमीर बनते ही उसने रिश्तेदारों को तोहफे में बाइकें दी है. हालांकि, मामला सामने आने के बाद से एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है. वहीं, जांच बिठाए जाने के बाद से ही कथित तौर पर रातोंरात अमीर बना लकड़हारा व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गया है.

प्रशासन का कहना है कि दोनों के पकड़े जाने के बाद ही इस मामले में पूरा सच सामने आ पाएगा. इधर, जैसे ही उसके करोड़पति बनने की जानकारी गांव वालों को लगी, तरह-तरफ की चर्चाएं होने लगी. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को पंद्रह दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया. इसकी वजह से वह रातोंरात अमीर हो गया.

ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं. बताया जा रहा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी. साथ ही गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी उसने खरीदा है और घर का निर्माण भी शुरू करा दिया.

इसको लेकर गांव में हो रही चर्चाओं के बीच एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि लकड़हारे की जांच करवाई जाएगी. उसके पास अचानक से इतना धन कैसे आया, इस बारे में छानबीन जारी है. हालांकि, अंडरग्राउंड हुए लकड़हारे व उसके पुत्र को पकड़े जाने के बाद ही इस मामले से जुड़ी सच्चाई सामने आ पाएगी.

Also Read: Bihar News: गधे की दुलत्ती से भैंस ने तोड़ा दम, गधा और उसके मालिक के खिलाफ FIR की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें