23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस करीब है. गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित होगा.

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस करीब है. गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित होगा. ये प्रतिबंध सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए होगा. इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग भी यातायात के लिए बंद रहेगा.

गणतंत्र दिवस की यह परेड राजपथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागोन तक के लिए होगी. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार रिहर्सल को देखते हुए ट्रैफिक के रुट में डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, परेड को लेकर यात्रियों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.

वहीं, गणतंत्र दिवस की यह परेड को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि, परेड का रूट बीते साल की तरह ही होगा. बीते साल की तरह ही यह परेड छोटी होगी. मार्चिंग दल लाल किले के बजाय इंडिया गेट सी-हेक्सागोन पर खत्म होगी.

सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि, इस बार से गणतंत्र दिवस का जश्न 23 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. दरअसल, सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए यह जश्न 24 जनवरी की बजाय अब 23 जनवरी से शुरू होगा.

Posted by: Pritish Shaya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें