पटना. इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1151 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना है. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा.
इस बार बिहार के 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों व एक सरकारी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा. पिछली बार 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ था. इस बार इएसआइसी मेडिकल कॉलेज के स्टेट कोटा के 50 सीटों पर भी एडमिशन होगा. इस लिए इस बार 11 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा.
इस बार आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों पर और चार प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा. आयुर्वेदिक के दो, होम्योपैथी के छह, यूनानी के दो कॉलेजों में यूजीएमएसी 2021 के तहत एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा. जेनरल स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग फीस 1200 और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को छह सौ रुपये काउंसेलिंग फीस देना होगा.
Also Read: स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन में किया बदलाव, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर वैरिएंट की होगी जांचकाउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नीट का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंक पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सभी ऑरिजनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो तो काउंसेलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा. बीसीइसीइबी ने सभी स्टूडेंट्स को ऑरिजनल कागजात के साथ फोटो कॉपी का सेट भी मांगा है.