UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए भाजतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है. प्रत्याशियों के पहली लिस्ट जारी करते हुए भाजपा ने यह भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेगे. इससे पहले ऐसी तमाम तरह की खबरें आ रही थीं कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या या मथुरा से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे पर पार्टी ने ऐसी खूबरों पर कल पूर्ण विराम लगा दिया. वहीं योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश ऐसा दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
2003-04 के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव लड़ेगा. इसके पहले आखिरी बार 2003-04 में मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने गुन्नौर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और रिकॉर्ड 1.83 लाख मतों से जीत हासिल की थी. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है.
Also Read: UP Election 2022: यूपी में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, आज SP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान
वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी की जीत हुई. दलित-ब्राह्मण गठजोड़ से मायावती ने अपनी सरकार बनायी. मायावती विधान परिषद की सदस्य बनकर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचीं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लडेंगी. साल 2012 में समाजवादी पार्टी सत्ता में पहुंची. मुस्लिम-यादव गठजोड़ से अखिलेश यादव ने अपनी सरकार बनायी. अखिलेश ने भी विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली. साल 2017 में मोदी के चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भाजपा ने गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद योगी विधान परिषद के सदस्य बने और फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली.