20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनवाने के बहाने चार बेटियों को लाया मोतिहारी, सब्जी बाजार में छोड़ कर भाग गया पिता

नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय व महिला दारोगा कृतिका दूबे ने कचहरी चौक पहुंच कर चारों बच्चियों को अपनी सुरक्षा में ले लिया.

बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी शहर के कचहरी चौक पर खड़ी चार मासूम बच्चियों की निगाहे पिछले चार घंटो से अपने पिता को खोज रही थी. आधार कार्ड बनवाने के बहाने पिता चारों बच्चियों को शहर लेकर आया. उसके बाद कचहरी चौक पर उन्हे छोड़ कर चला गया. चारों रो रही थी. एक सब्जी बेचने वाले की नजर उन पर पड़ी. वह उनके पास गया और रोने का कारण पूछा. बच्चियों ने सारी बातें उसे बतायी.

इसके बाद सब्जी वाले ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय व महिला दारोगा कृतिका दूबे ने कचहरी चौक पहुंच कर चारों बच्चियों को अपनी सुरक्षा में ले लिया. उनसे नाम व पता पूछा तो उनमे सबसे बड़ी सात वर्षीय बच्ची ने बताया कि बंजरिया थाने के जटवा गांव में उनका घर है. बच्चियां ने अपने पिता का नाम मैनुद्दीन व मां का नाम मफुजा खातून बताया. पुलिस चारों को थाना लेकर आयी.

इसके बाद महिला दारोगा के साथ बच्चियों को बंजरिया थाना भेजा गया. बंजरिया थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि पिता को बुला कर बच्चियों को सौंप दिया गया है. पिता ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड बनवाने बच्चियों के साथ मोतिहारी गये थे. इस बीच जुमे की नमाज का समय हो गया था, इसलिए नमाज पढ़ने चला गया था और बच्चियां कचहरी चौक पर छूट गयी.

Also Read: दरभंगा में पत्नी को छोड़ चचेरे भाई से शादी करने पर अड़ा युवक, ग्रामीणों ने पिटाई कर गांव से भगाया

थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में प्रतिदिन घर जाकर बच्चियों की निगरानी स्थानीय चौकीदार करेगा. नगर पुलिस का कहना है कि अगर घटना के पीछे उनके पिता की कोई गलत मंशा सामने आयी तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें