23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Inflation Rate: मोदी सरकार को चार महीने बाद मिली बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगाई दर में आयी नरमी

Inflation Rate: महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को चार महीने बाद बड़ी राहत मिली है. पांचवें महीने थोक महंगाई दर घटकर 13.59 फीसदी रह गयी है.

नयी दिल्ली: खुदरा महंगाई (Inflation Rate) ने सरकार की मुश्किलें बढ़ायीं, तो थोक महंगाई ने उसे बड़ी राहत दी है. दिसंबर में थोक मूल्य आधारित महंगाई घटकर 13.56 फीसदी हो गयी. हालांकि, वर्ष 2020 से अगर इस महंगाई की तुलना करेंगे, तो यह बहुत ज्यादा है. दिसंबर 2020 में थोक महंगाई 1.95 फीसदी थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि महंगाई का जो आंकड़ा है, वह प्रोविजनल है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा मेटल, क्रूड पेट्रोलियम, नैचुरल गैस, केमिकल प्रोडक्ट, खाद्या उत्पाद एवं टेक्साइट आदि के क्षेत्र में तेजी की वजह से महंगाई दर बहुत ऊंची रही. बता दें कि खाद्यान्न की कीमतों में भारी तेजी के बावजूद कई ऐसे क्षेत्र रहे, जहां कीमतों में नरमी आयी. अगर ऐसा नहीं होता, तो महंगाई की दर और ज्यादा होती.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद ईंधन, ऊर्जा और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी आने के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2021 में कम होकर 13.56 फीसदी हो गयी. इससे पहले चार महीने तक मुद्रास्फीति में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट आने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति में दरों को स्थिर रख सकता है.

Also Read: फिर बढ़ने लगी महंगाई, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते NPA, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति से बढ़ी चिंता

आरबीआई मौद्रिक नीति की घोषणा 9 फरवरी को करेगा. अप्रैल से लगातार नौंवें महीने थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति दहाई अंक में बनी हुई है. पिछले साल नवंबर में मुद्रास्फीति 14.23 फीसदी थी, जबकि दिसंबर 2020 में यह 1.95 फीसदी थी. खाद्य वस्तुओं में मुद्रास्फीति दिसंबर में 23 महीने के उच्चतम स्तर 9.56 फीसदी पर पहुंच गयी. नवंबर में यह 4.88 फीसदी थी.


सब्जियों ने महंगाई की आग में घी डाला

सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी नंवबर के 3.91 फीसदी की तुलना में दिसंबर में 31.56 फीसदी हो गयी. खाद्य सामग्रियों की श्रेणी में दालें, गेहूं, अनाज और धान में नवंबर की तुलना में दिसंबर में कीमतें बढ़ीं जबकि आलू, प्याज, फल और अंडा, मांस तथा मछली के दामों में नरमी आयी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दिसंबर 2021 में मुद्रास्फीति की दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, रसायन और रासायनिक उत्पादों, खाद्य उत्पादों, कपड़ा, कागज और कागज के उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण इससे पिछले साल इसी महीने की तुलना में ज्यादा है.’

विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर में 10.62 फीसदी थी, जबकि इससे पहले के महीने में यह इससे अधिक 11.92 फीसदी थी. दिसंबर में ईंधन और विद्युत वर्ग में मुद्रास्फीति 32.30 प्रतिशत हो गयी, जबकि नवंबर में यह 39.81 प्रतिशत थी.

0.1 फीसदी थी महंगाई दर अक्टूबर 2021 में

इससे पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2021 में बढ़कर 5.59 प्रतिशत हो गयी. रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति अक्टूबर 2021 में 0.1 फीसदी थी, जो दिसंबर 2021 में 23 महीने के उच्चतम स्तर 9.6 फीसदी पर पहुंच गयी.

Posted By: Mithiilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें