21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में मिला IED, विस्फोटक रखने से पहले की गयी थी रेकी

लावारिस बैग में आईईडी मिलने के बाद एनएसजी के बम निरोधक दस्ता ने उसे निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने कहा है कि विस्फोटक रखने से पहले पूरे इलाके की बाकायदा रेकी की गयी थी.

पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि एक आईईडी बरामद किया गया है. लावारिस बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.

इधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार के बाहर विस्फोटक रखने के पहले पूरे इलाके की रेकी की गयी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि विस्फोटक रखने वालों तक पहुंच सके. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सुबह 10:20 बजे उसके पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि गाजीपुर फूल बाजार के पास एक लावारिस बैग पड़ा है. पुलिस को जिस शख्स ने सूचना दी, उसकी स्कूटी के पास यह बैग रखा गया था.

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने यहां रखा और उसका उद्देश्य इसके पीछे क्या था. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में IED मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है.

पूरे इलाके की घेराबंदी

सुबह बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और मार्केट को खाली करा लिया. पुलिस के साथ ही एनएसजी और आईबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बैग कहां से आया और कौन इसे यहां रखकर गया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: पंजाब को दहलाने की साजिश! अमृतसर से भारी मात्रा में आरडीएक्स किया गया बरामद, चुनाव में कराया जाता धमाका
दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली

दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, ऐतिहात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया गया. बताया जा रहा है कि फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. पहले से ही बैग के अंदर बम होने की आशंका जताई जा रही थी.

IED निष्क्रिय किया गया

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मिले संदिग्ध बैग में IED मिला. खबरों की मानें तो इसे एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय करने का काम किया गया है. बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट पहले ही कर दिया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें