13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया में पिता ने पुत्र को मारी गोली, बेटे ने बचाने के लिए बनायी अलग ही कहानी, जानें पूरा मामला

घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पिता द्वारा ही अपने पुत्र को गोली मारने की बात सामने आ रही है.

बिहिया थाना क्षेत्र के बरुना गांव में पिता और पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. फिर बुधवार की सुबह पिता ने अपने 20 वर्षीय पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक का नाम शिवम कुमार सिंह है, जो कि बरुना गांव निवासी अभिमन्यु सिंह का पुत्र है. गोली युवक को पीठ पर बायीं तरफ लगी है, जिसका आरा स्थित एक निजी क्लिनिक में उपचार कराया जा रहा है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पिता द्वारा ही अपने पुत्र को गोली मारने की बात सामने आ रही है. हालांकि घटना के बाद जख्मी युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जख्मी अपने पिता को बचाते कुछ अलग ही कहानी कह रहा है. जख्मी के अनुसार बाइक पर सवार होकर जब वह कोचिंग करने जा रहा था इसी दौरान बरुना गांव पोखरा के समीप हेलमेट व मास्क लगाये बाइक सवार दो लोगों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये.

बताया जाता है कि पिता व पुत्र में कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह पिता ने घर में ही अपने पुत्र को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि पिता-पुत्र में किस बात को लेकर विवाद चल रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना के बाद युवक के घर के लोग फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी का फर्दबयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर गांव में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.

Also Read: लुटने से बचे हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्री, ट्रेन से कट्टा, कारतूस व तेज हथियार बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें