14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RTPCR किट की कीमत 50 रुपये, लेकिन जांच के लिए झारखंड के लोग दे रहे प्राइवेट लैब्स को 400 रुपये

झारखंड में आरटीपीसीआर जांच किट की कीमत 50 रुपये में उपलब्ध जाती है. इसके बाद भी लोगों से प्राइवेट लैब्स वाले जांच के नाम पर 400 ले रहे हैं. जबकि देश में कई जगह अब मात्र 150 रुपये में आरटीपीसीआर जांच हो रही है.

रांची : आरटीपीसीआर जांच किट 50 रुपये में उपलब्ध हो गयी है, इसके बाद भी राज्य में जांच के नाम पर 400 रुपये लिये जा रहे हैं. आइसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकृत पोर्टल जेम पर 2,000 से ज्यादा आरटीपीसीअार किट के प्रोडक्ट हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये है. ये सभी आइसीएमआर से अधिकृत हैं. देश में कई जगह अब मात्र 150 रुपये में आरटीपीसीआर जांच हो रही है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि झारखंड में लोगों को जांच के नाम पर ज्यादा पैसों का भुगतान कब तक करना पड़ेगा.

डीजी बलराम भार्गव ने स्पष्ट किया है कि कोरोना जांच किट के निर्माताओं की कमी नहीं है, क्योंकि नये और युवा उत्पादकों की संख्या बढ़ी है. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किट की कीमत कम हुई है. आरटीपीसीआर के उत्पादन की क्षमता देश में 71,00000 प्रतिदिन की है, जिसमें 43 कंपनियां लगी हुई हैं.

वहीं रैपिड एंटीजन किट के उत्पादन की क्षमता 79,00000 प्रतिदिन की है. इधर, जांच के लिए होम डिलिवरी के नाम पर अतिरिक्त 200 रुपये का चार्ज लेने पर भी लोगों ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि एक घर में जब कई लोगों का सैंपल लिया जाता है, तो सभी सैंपल के 200 रुपये अतिरिक्त लिये जाते हैं.

नये संक्रमित 4753

स्वस्थ हुए 2801

मौत 08

एक्टिव केस 30986

जिला संक्रमित

बोकारो 191

चतरा 106

देवघर 229

धनबाद 183

दुमका 171

पू सिंहभूम 1280

गढ़वा 59

गिरिडीह 29

गोड्डा 58

गुमला 57

हजारीबाग 321

जामताड़ा 46

जिला संक्रमित

खूंटी 32

कोडरमा 09

लातेहार 16

लोहरदगा 60

पाकुड़ 48

पलामू 163

रामगढ़ 84

रांची 1268

साहेबगंज 56

सरायकेला 55

सिमडेगा 42

प सिंहभूम 190

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें