बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को 13.9 एमएम बारिश हुई. वहीं बारिश होने से ठंड बढ़ गयी. सूबे में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रवेश करने व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से माैसम में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बादलाें का असर 14 जनवरी तक रह सकता है. 15 जनवरी से मौसम साफ रहेगा. इसके बाद कनकनी बढ़ने की संभावना है. बुधवार को पटना में बादल छाये रहने से सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हुई. दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली. शाम में फिर से बूंदा-बांदी शुरू हुई. साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमकी.
बुधवार को माैसम साफ नहीं हाेने से न्यूनतम पारा बढ़ गया जबकि अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गयी. पटना का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश होने से न्यू बाइपास के दक्षिण इलाके में रामकृष्णा नगर में सड़कों पर जमा पानी होने व कीचड़ के कारण फिसलन हो गयी. पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों पर मिट्टी के होने से सड़कों पर कीचड़ का लेयर बन गया. इससे कई दुपहिया सवार फिसल कर गिरे. इंद्रपुरी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, राजवंशी नगर, सरिस्ताबाद में पानी जमा हुआ.
पटना में बुधवार की सुबह से ही मौसम खराब होने से 13 विमान रद्द रहे. वहीं सात विमान देर से उड़े. मौसम की खराबी की वजह से दिल्ली व बेंगलुरु के विमान अधिक प्रभावित रहे. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. रद्द 13 विमानों में 10 विमान दिल्ली के रहे, जबकि तीन विमान बेंगलुरु के रहे. सुबह में दिल्ली से आनेवाला स्पाइसजेट की एसजी 8721 दिल्ली का विमान रद्द रहा. रद्द विमानों की सूचना यात्रियों को पहले से उपलब्ध कराने से वे निश्चिंत रहे.
Also Read: बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि, डेढ़ फुट तक बिछी बर्फ की परत, पटना में 13.9 एमएम बारिश,
बढ़ेगी गलन
मुंबई से आने व जानेवाला विमान जी8 351 लगभग तीन घंटा लेट रहा. रद्द विमानों में गो फर्स्ट का जी8 2512, जी8 229, जी8 132 व 131, जी 82511, जी8 231, जी8143 व 144 दिल्ली, स्पाइसजेट की एसजी 8721 दिल्ली का रहा. गो फर्स्ट के जी8 874 व 873 बेंगलुरु व स्पाइस जेट के एसजी 767 बेंगलुरु के विमान रद्द रहे. वहीं जी8 273 व 274 बेंगलुरु, एसजी 756 पुणे, जी8 134 व 133 दिल्ली, स्पाइसजेट की एसजी 3723 अमृतसर के विमान देर से उड़े.