Corona cases in India: भारत में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है, लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे अधिक 27,561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 40 लोगों की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में सबसे अधिक संक्रमण बढ़ा है,इन राज्यों को चिंता वाले राज्यों में शामिल किया गया है. महाराष्ट्र में संक्रमण दर 22.39 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 32.18 फीसदी, दिल्ली में 23.1 फीसदी और यूपी में 4.47 फीसदी दर्ज की जा रही है.
दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ा संक्रमण दर
दिल्ली, महाराष्ट्र में संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 27561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 40 लोगों की मौत भी हो गई है. एक दिन में 14957 ठीक हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 26.22 फीसदी हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र में आज कोरोना के 46,723 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 28,041 मरीज ठीक हुए जबकि 32 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टीव केसों की संख्या 2,40,122 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 1367 मामले हैं. राज्य में बुधवार को 86 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं. बुधवार को अकेले मुंबई में 16,420 नए मामले दर्ज किए गए. 24 घंटे में 7 लोगों की मौत भी हुई है.
COVID-19 | Delhi reports 27561 new cases, 40 deaths and 14957 recoveries. Active cases 87445
Positivity rate 26.22 % pic.twitter.com/Z1KwbnZZV2
— ANI (@ANI) January 12, 2022
पश्चिम बंगाल में आज 22,155 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 23 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामले बढ़कर 1,16,251 हो गई है. राज्य में संक्रमण दर सबसे अधिक है यहां संक्रमण दर बढ़कर 30.86 फीसदी हो गई है.
COVID19 | West Bengal registers 22,155 fresh cases & 23 deaths today; Active cases rise to 1,16,251; Positivity rate at 30.86% pic.twitter.com/KKzftvPlYS
— ANI (@ANI) January 12, 2022
कर्नाटक में 21,390 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 21,390 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं, 1541 ठीक हुए हैं. 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 93,099 हो गई है.
तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा संक्रमण
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 17,934 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,039 ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पंजाब में 6,481 नए मामले और 10 मौतें दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस संख्या 26,721 हो गई है. असम में कोरोना के आज 3274 नए मामले सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हुईं है. छत्तीसगढ़ में 5476 नए मामले सामने आए और केरल में आज 12,742 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि 23 लोगों की मौत हुई है.