Agra News: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 277 नए संक्रमित सामने आए. जिसके बाद अब कुल संक्रमित की संख्या 1495 हो गई. वहीं 7 नए संक्रमित जिला न्यायालय में भी मिले हैं, जिससे बुधवार के लिए न्यायालय बंद कर दिया गया. ऐसे में अब पूरे न्यायालय परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा.
आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर तमाम पाबंदी लगा दी हैं. जिला प्रशासन ने स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. वहीं रेस्टोरेंट और फूड प्वाइंट के साथ सिनेमा हॉल 50% क्षमता से खोले जाएंगे, क्योंकि जिनोम सीक्वेंसिंग से आगरा में डाटा और ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है.
जिला जज विवेक मंगल ने सात न्यायिक कर्मचारी संक्रमित मिलने पर बुधवार को दीवानी अदालत बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिला जज ने सीएमओ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही न्यायालय परिसर को बुधवार को सेनेटाइज कराने की बात भी कही है.
बुधवार को दीवानी अदालत बंद रखने से इस दिन होने वाली सभी सिविल एवं फौजदारी के मुकदमों की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. साथ ही जमानत प्रार्थना पत्रों पर होने वाली सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी. और जिन आरोपियों के अंतरिम जमानत 12 जनवरी को समाप्त हो रही है वह भी 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है.
Also Read: UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मिले 11,089 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 44 हजार के पार
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब 1485 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. जनता से अपील है कि लोग घरों में रहे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करें
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत