23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में प्रत्येक 47 वां सैंपल मिल रहा पॉजिटिव,पॉजिटिविटी रेट चार के ऊपर पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग हर दिन 5 से 6 हजार सैंपल की जांच कर रहा है. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच दोनों शामिल है.

मुजफ्फरपुर. जिले में कोरोना जांच का हर 47 वां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है. 13 दिन में 70258 सैंपल की जांच हो चुकी है, इनमें 1478 लोग संक्रमित मिले है. पॉजिटिविटी रेट भी चार के ऊपर पहुंच चुका है.

मंगलवार को भी 7447 सैंपल की जांच में 298 संक्रमित मिले है. स्वास्थ्य विभाग हर दिन 5 से 6 हजार सैंपल की जांच कर रहा है. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच दोनों शामिल है. डीएम ने हर दिन आठ हजार सैंपल की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जांच में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ ही रही है. अभी तक जो जांच किये गये है, उसमें 4 % के दर से मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं.

तारीख जांच पॉजिटिव

  • 30 दिसबंर 4803 6

  • 31 दिसबंर 5053 21

  • 1 जनवरी 3661 17

  • 2 जनवरी 2948 27

  • 3 जनवरी 4305 28

  • 4 जनवरी 6105 147

  • 5 जनवरी 6266 123

  • 6 जनवरी 6733 101

  • 7 जनवरी 6685 179

  • 8 जनवरी 5282 173

  • 9 जनवरी 5239 228

  • 10 जनवरी 5729 240

  • 11 जनवरी 7447 298

मंडल रेल अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ तैनात

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने कई एहतियाती कदम उठाये हैं. सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैनात कर दी गयी है. सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर व समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पतालों एवं केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इसके रोकथाम व बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी. महाप्रबंधक ने सभी रेलवे चिकित्सालयों में चिकित्सा उपकरणों, दवा आदि की उपलब्धता के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें