Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (11 जनवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुडुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
-
पीएम मोदी आज 11 नए मेडिकल कॉलेज का एक साथ उद्घाटन करेंगे
-
इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के साथ सरकार के रिश्तों को बताया बेहद खास
-
दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक, एक्यूआई – 193
-
ओमिक्रॉन को रोका नहीं जा सकता, लेकिन पैनिक से बचना है- इजरायल पीएम
-
सीमा विवाद: चीन के साथ आज 14वें दौर की बातचीत होगी
-
आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
-
दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई
-
दो साल से घर से नहीं निकलीं लता मंगेशकर भी पॉजिटिव, नौकर के कारण हुआ कोरोना : मीडिया रिपोर्ट
-
भाजपा कार्यालय में घुसा कोरोना, 42 लोग पॉजिटिव
-
टाटा मेडिकल की ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर की बाजार में लॉन्चिंग
-
अमेजन के खिलाफ चल रही ईडी की जांच के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
-
नवजोत सिद्धू के चुनावी मेनिफेस्टो से गायब पंजाब के CM चन्नी, कहा- हाईकमान नहीं तय करेगा CM
-
कॉर्पोरेट के लिए बढ़ी ITR की डेडलाइन, अब 15 मार्च तक भर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न
रांची : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के पैसों को बाजार में खपाने वाला निवेश कुमार गिरफ्तार हो गया है. उसके साथ ही तीन अन्य उग्रवादी भी गिरफ्तार हुए हैं, जिमसें एक महिला अंजली उर्फ लिलि भी शामिल है.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 5908 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान आठ संक्रमितों की मौत हो गयी, जबकि 1790 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में संक्रमण दर और बढ़ कर 3.14% हो गयी है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.08% हो गया है.
पटना देश के उन 30 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. पटना जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.37% है. देश में पटना से अधिक संक्रमण दर रखने वाले जिलों की संख्या 28 है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10% से अधिक साप्ताहिक संक्रमण दर वाले देश के 120 जिलों की सूची जारी की है.
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम जारी होते ही परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. यूपी में सात चरणों में होने वाले चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे, और 20 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो सकती है.
कानपुर के बिकरू गांव में दो-तीन जुलाई 2020 को माफिया और गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गों ने डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. पुलिस विकास समेत 6 बदमाशों को एनकाउंटर में मार दिया था. फिलहाल, 50 आरोपी जेल में बंद हैं. वहीं, एनकाउंटर में मारे गए आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी भी जेल में बंद है.
रांची : राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण का असर सचिवालय पर पड़ा है. सचिवालय में बैठकों पर अघोषित पाबंदी लग गयी है. सरकार के वरीय पदाधिकारी बैठकों के लिए अधिकारियों को भौतिक रूप से उपस्थित होने के लिए नहीं बोल रहे हैं. वर्चुअल बैठकों का दौर चल रहा है. मंत्री और अफसर अपने घरों से ही फाइलों का निपटारा कर रहे हैं.
National Youth Day: किसी देश का सुंदर भविष्य और काम करने की क्षमता उस देश के युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है. भारत इस मामले में दुनिया में अव्वल है. यहां तक की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन भी भारत से इस मामले में कई कदम पीछे है.
National Youth Day: वर्ष 1893 में जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था. उस वक्त शिकागो के धर्मसम्मेलन में एक युवा तपस्वी ने दुनिया को जो ज्ञान दिया, उसकी मिसाल आज तक दी जाती है. भारत को शून्य (0) बताने वाले पश्चिमी देशों को उन्हीं की सरजमीं पर तर्क की कसौटी पर ऐसा कसा कि भगवा वस्त्र धारण किये युवा तपस्वी बोलता रहा.
आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. स्वामी विवेकानंद का जिस दौर में हुआ था, वह वक्त भी संकट ही का दौर था और आज जब भारत समेत दुनिया 21वीं सदी के दूसरे दशक में प्रवेश कर चुका है, तब भी संकट का ही दौर है. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1984 में ही हो गई थी.
National Youth Day 2022: भारत में 12 जनवरी 2022 यानी आज स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी.
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 12 जनवरी के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…