21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना की तेज रफ्तार, दिल्ली में एक दिन में मिले 21 हजार से अधिक संक्रमित

भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. आज देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में हजारों कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है.

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात समेत कई राज्यों में आज भी हजारों कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर राहत की खबर यह है कि केरल में 90 फीसदी से अधिक लोगों को वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिल चुकी है. वहीं, लक्षद्वीप में 15 से 18 साल के आयु के सभी पात्र बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. UT लक्षद्वीप के जिला कलेक्टर और सचिव एस आस्कर अली ने बताया कि लक्ष्यद्वीप केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना गया है.

दिल्ली में एक दिन में 21,259 नए मामले

दिल्ली में आज 21,259 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं, 23 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुईं हैं, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 74,881 हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 25.65 फीसदी हो गई है.

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बढ़ा संक्रमण

केरल में आज 9,066 नए COVID मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, 2064 लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 44,441 है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में पहली खुराक का टीकाकरण कवरेज 99 फीसदी और दूसरी खुराक का 82 फीसदी है. वहीं, 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 39 फीसदी है. जबकि 60,421 लोगों ने ‘प्रीकॉशन डोज’ दी गई है.

वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे 14,473 नए मामले सामने आए हैं. वहीं,5 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 73,260 हो गई है. वहीं, कर्नाटक में सकारात्मकता दर बढ़कर10.30 फीसदी हो गई है. वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 15,379 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,043 ठीक हुए. इस दौरान 20 लोगों की मौत हुआ है. तमिलनाडु में अभी 75,083 सक्रिय मामले हैं.

महाराष्ट्र में 34 हजार से अधिक मामले

महाराष्ट्र में आज 34,424 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 22 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,21,477 हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले 1,281 है. जिसमें 499 डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई में आज कोरोना के 11,647 नए मामले सामने आए जबकि 2 लोगों की मौतें हो गई. मुंबई में फिलहाल 1,00,523 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Also Read: Third Wave: तीसरी लहर के बीच कानपुर में कोरोना से पहली मौत, जानिए क्या थी वजह

गोवा, पंजाब और गुजरात में भी कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी

गोवा में कोरोना के 24 घंटे में 2,476 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 1,148 नए मामले सामने आए हैं. जम्मू से 640 और कश्मीर से 508 संक्रमित मिले हैं. फिलहाल इस केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामले 4,810 हैं. पंजाब में आज 4,593 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें