दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Beautiful) कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिसके बाद से उनका 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में खेलना संदिग्ध है.
तमिलनाडु के 22 साल के वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरू में कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ पाये. सभी खिलाड़ियों को एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है.
Also Read: IND vs AUS: 72 साल बाद अपने डेब्यू मैच में नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने किया यह कमाल, आप भी जानें
Washington Sundar is a doubt for the #SAvIND ODIs after testing positive for Covid-19.
ESPNcricinfo understands he has almost completed his mandatory isolation but may not be able to fly to South Africa with the rest of the India squad.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2022
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है और अब तक मुंबई में सीमित ओवरों के विशेष खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है. वह बेंगलुरू (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था जब पॉजिटिव पाया गया.
पता चला है कि वाशिंगटन वनडे शृंखला के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें अलग से दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होगी.
दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी स्थान पर 21 जनवरी को होगा, जबकि अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा. चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वाशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और अपनी राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी.
गौरतलब है कि इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी हैं.