8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस ने झारखंड के तीन नक्सलियों को दबोचा, 12 लाख नकद और 14 मोबाइल जब्त

इनके पास से 12 लाख नकद और 14 से अधिक मोबाइल भी बरामद किया गया है. तीनों गिरफ्तार नक्सली झारखंड के रहनेवालें हैं.

बक्सर. बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार पुलिस ने झारखंड के तीन नक्सलियों को बक्सर में दबोच लिया है. बक्सर पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के तीन होर्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 12 लाख नकद और 14 से अधिक मोबाइल भी बरामद किया गया है. तीनों गिरफ्तार नक्सली झारखंड के रहनेवालें हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर की औद्योगिक थाने की पुलिस वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस बीच, एक गाड़ी चकमा देते हुए भागने लगी, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस की टीम ने उस का पीछा करना शुरू किया.

थोड़ी देर जाकर पुलिस ने गाड़ी को रूकवाया. उसके बाद पूछताछ में एक के बाद एक परत खुलती गयी. सभी गिरफ्तार नक्सली झारखंड के रांची एवं आस-पास के रहने वाले हैं. इसलिए बक्सर पुलिस ने झारखंड पुलिस को भी इस गिरफ्तारी की सूचना दी है.

वहीं इस मामले पर रांची पुलिस ने जानकारी दी है कि बिहार पुलिस की मदद से पीएलएफआई के 3 हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों की पहचान रांची के धुर्वा निवासी निवेश कुमार, जगन्नाथपुर थाना निवासी ध्रुव कुमार और खंटू थाना क्षेत्र के रहनेवाले शुभम कुमार पोद्दार के रूप मे की गयी है.

इससे पहले धुर्वा थाना क्षेत्र से लग्जरी कार से पीएलएफआई संगठन को सामान सप्लाई करने के आरोप में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. उनके पास से 8 स्लीपिंग बैग,15 टेंट, बीएमडब्ल्यू कार,थार जीप समेत 3 लाख नगद,5 सीम, पीएलएफआई का 70 पीस पर्चा बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें