21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तानाशाह किम जोंग उन ने फिर दुनिया को डराया, एक सप्ताह में दूसरी बार किया इस किलर मिसाइल का परीक्षण

नॉर्थ कोरिया जोर शोर से मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में उसने दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है. वहीं, इस मिसाइल टेस्ट से जापान और साउथ कोरिया की चिंता बढ़ गई है.

  • तानाशाह किम जोंग उन ने फिर दागा बैलेस्टिक मिसाइल

  • एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार किया मिसाइल परीक्षण

  • जापान और दक्षिण कोरिया ने मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की

उत्तर कोरिया ने एक बार फि पूरी दुनिया को जोरदार झटका दिया है. एक सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का टेस्ट किया है. जाहिर है उत्तर कोरिया अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है. नॉर्थ कोरिया जोर शोर से मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में उसने दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है. वहीं, इस मिसाइल टेस्ट से जापान और साउथ कोरिया की चिंता बढ़ गई है.

जापान का तटरक्षक बल और साउथ कोरिया की सेना का कहना है कि, एक बार फिर नॉर्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. रायटर न्यूज एजेंसी ने जापानी के सरकार के स्रोत के हवाले से कहा है कि नॉर्थ कोरिया अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है, इसी कड़ी में उसने फिर से मिसाइल का परीक्षण किया है. जापान का दावा है कि उत्तर कोरिया का दागा हुआ मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा.

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर जापान ने कहा है कि, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बीते कुछ समय पहले सेना से अधिक सैन्य प्रगति करने को कहा था, इसी के बाद एक सप्ताह से भी कम समय में नॉर्थ कोरिया ने दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट कर लिया है. जापान का कहना है कि उत्तर कोरिया लगातार अपनी शक्ति विस्तार में लगा है.

गौरतलब है कि नये साल के शुरुआत में ही नॉर्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. उत्तर कोरिया ने जापान सागर में मिसाइल का परीक्षण किया था. बता दें, इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने अक्टूबर महीने में आखिरी बार अपना मिसाइल परीक्षण किया था. इसके बाद नये साल में उसने एक के बाद दूसरा मिसाइल परीक्षण किया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें