Varanasi News: चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित हाइडिल के पास युवक का शव शौचालय के पास मिलने से सनसनी फैल गई. शौचालय के पास चाय की दुकान की गुमटी है. दुकानदार सुबह अपनी चाय की दुकान खोलने पहुंचा तो उसने वहां शव देखा. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दुकानदार की सूचना पर चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों के आरोप पर एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दरअसल, रामसजीवन नामक युवक का शव शौचालय के पास मिला है.
मृतक रामसजीवन नारियल पानी बेचने का काम करता था. वाराणसी ककरमत्ता के न्यू कॉलोनी निवासी है. पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की रामसजीवन शौचालय के पास ही नारियल पानी बेचता था, ठंड में दुकान न चलने से वह ड्राइवर का भी काम करता था. रामसजीवन का अक्सर विवाद शौचालय के केयर टेकर से होता था. परिजनों ने आशंका जताई की केयर टेकर ने ही उसकी हत्या की है.
परिजनों के आरोप पर पुलिस ने केयरटेकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो विजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि रामसजीवन जायसवाल की हत्या सुलभ शौचालय के केयर टेकर विजय कुमार गुप्ता ने की है. पुलिस पूछताछ में विजय ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया है कि दोनों आपस में दारू पीकर अक्सर लड़ते-झगड़ते थे. सोमवार की रात को भी अत्यधिक दारू के नशे में केयर टेकर ने सिर पर वार कर हत्या कर दी. मौत के बाद केयर टेकर ने शौचालय के पीछे शव रख दिया था. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह