Cancelled Trains List Today : यदि आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय रेलवे ने हर रोज की तरह सोमवार को यानी 10 जनवरी 2022 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपडेट करने का काम किया है.
भारतीय रेलवे की ओर से (Indian Railway) आज (सोमवार) 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे ने आज कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है. ऐसे में यदि आप आज कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेनों का स्टेटस जरूर देख लें. ऐसा ना हो कि आप प्लेटफॉर्म पर खडे हों और आपकी ट्रेन ही ना आए. इससे आपका दिन खराब हो जाएगा.
यहां चर्चा कर दें कि रेलवे हर रोज़ डेवलपमेंट वर्क, कोहरा और मौसम की वजह से सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर देता है. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से यात्रियों को पहले ही दे दी जाती है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर आप ट्रेनों के अपडेट्स जान सकते हैं. सोमवार के सुबह करीब 8 बजे के अपडेट्स पर नजर डालें तो , रेलवे ने 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल करने का काम किया है.
रेलने ने जिन ट्रेनों को लेकर निर्णय लिया है उससे दिल्ली, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्य के यात्री प्रभावित होंगे. इसके अलावा 05 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) किये गये हैं. वहीं 05 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी रेलवे ने किया है.
Also Read: Old Note Earn Money Idea: केवल 1 रुपये का नोट आपको देगा मोटी कमाई, यहां जानें कैसे
यदि आप अपनी ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं. यहां आप पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. यही नहीं, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी आप प्राप्त करने में सक्षम हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.