11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेजफेड रात 12 बजे तक लेगा सब्जी की बुकिंग, दरभंगा व मोतिहारी में भी अब होम डिलिवरी

वेजफड अगले दिन शाम तक घर पर सब्जी पहुंचा देगा़ अभी तक शाम सात बजे तक ही आर्डर लेने की सुविधा थी़

पटना कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सब्जी मंडी की भीड़ को कम करने के लिये सब्जी विपणन की आनलाइन सेवा में बड़ा बदलाव किया है. लोग अब आधी रात 12 बजे तक अपना ऑडर दे सकेंगे.

वेजफड अगले दिन शाम तक घर पर सब्जी पहुंचा देगा़ अभी तक शाम सात बजे तक ही आर्डर लेने की सुविधा थी़ सब्बजियों की होम डिलिवरी सेवा पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा शहरों मे दी जा रही है़

सहकारिता विभाग सह अध्यक्ष वेजफड बंदना प्रयेषी ने बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंसकरण एवं विपणन योजना के तहत हरित, तिरहुत एवं मिथिला ये तीन सब्जी प्रसंसकरण एवं विपणन सहकारी संघ निबंधित है़ तीनो संघों को आदेश दिया गया है कि उपभोक्ता को समय से सब्जजियो की होम डिलिवरी दी जाये़

आम लोग भीड़ भरे सब्जी बाजार में सब्जियां खरीदने के लिये बाध्य नहीं रहे इस दिशा में काम किया जा रहा है़ सचिव ने बताया कि तरकारी मार्ट पर रात 12 बजे तक जो ऑडर प्राप्त होगा उसकी होम डिलिवरी अगले दिन निश्चित रूप से करा दी जायेगी़

हेलपलाइन

पटना शहर में सब्जियों के ऑडर संबंधी किसी सहायता अथवा सुझाव के लिए हरित सब्जी प्रसंसकरण एवं विपणन सहकारी संघ ने एक हेलपलाइन भी बनायी हुई है़ उपभोक्ता की शिकायत आदह के लिये दो मोबाइल नंबर 7484829026 तथा 9905325122 जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें