25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Winter Olympics: चीन ने एक पूरे शहर का कोरोना टेस्ट कराने का लिया फैसला, सामने आयी बड़ी वजह

Beijing Winter Olympics : चीन सरकार ने अगले महीने होने वाले बीजिंग विंटर ओलंपिक से पहले राजधानी के करीब तियानजिन शहर के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है.

पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 2 लाख नये मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने पर खेलों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. इस महामारी की वजह से दुनिया भर के तमाम टूर्नामेंट्स को रद्द भी करना पड़ा है. वहीं चीन में अगले महीने से बीजिंग विंटर ओलंपिक का आयोजन होना है. लेकिन इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामले ने चीनी सरकार और आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. राजधानी बीजिंग के नजदीकी शहर तियानजिन में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी शामिल हैं. इसे देखते हुए चीनी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

चीन सरकार ने अगले महीने होने वाले बीजिंग विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) से पहले राजधानी के करीब तियानजिन शहर के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है. बता दें कि इस शहर में एक करोड़ 40 लाख लोग रहते हैं. चीनी सरकार ने उन सभी के कोविड टेस्ट कराने की तैयारी भी कर ली है. पिछले दिनों तियानजिन शहर में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं. इसमें घातक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के भी 2 मामले शामिल थे.

Also Read: Video: नेशनल क्रश ने जब उड़ाई गेंदबाज़ों की धज्जियां, रोहित या विराट नहीं माही की फैन हैं रश्मिका मंदाना

बता दें कि तियानजिन और बीजिंग के बीच रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं. यहां हाई स्पीड ट्रेन से इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में बामुश्किल 30 मिनट का समय लगता है. अधिकारियों ने बताया कि 20 लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे शहर में टेस्ट कराने का फैसला किया है. तियानजिन चीन का पहला शहर था जिसमें दिसंबर के मध्य में ओमिक्रॉन के कुछ मामले सामने आए थे. लेकिन इसके बाद मामले बढ़ने की कोई जानकारी नहीं मिली. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शियान और कुछ अन्य शहरों में मामलों में इजाफा हुआ था जिसके बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर परीक्षण किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें