Jharkhand news: धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 11 बंदियों को आइसोलेट कर दिया गया है. सोमवार को उनकी कोविड जांच होगी. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद संजीव सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की चर्चा रविवार की सुबह से हो रही थी. उनके समर्थक चिंतित थे. जेल के अंदर रुटीन जांच में बताया गया कि संजीव सिंह को जुखाम और हल्की खांसी है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया.
बाहर पॉजिटिव होने की सूचना पर शाम में समर्थक पहले जेल गेट और बाद में सदर अस्पताल पहुंचे. पूर्व विधायक की समुचित इलाज और कोविड रिपोर्ट की मांग कर रहे थे. इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया. इस मामले में डीसी संदीप सिंह ने कहा कि अब तक पूर्व विधायक की कोविड जांच नहीं हुई है. सोमवार को जांच होगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इसके बाद समर्थक अस्पताल से लौटे.
जेल प्रशासन ने बताया कि मंडल कारा में बंद 11 बंदियों को सर्दी खांसी है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और सभी बंदियों का इलाज किया जा रहा है. धनबाद डीसी और सीएस को पत्र लिख कर उनकी कोविड जांच कराने का आग्रह किया गया है. सोमवार को मेडिकल टीम इन 11 बंदियों के अलावा अन्य बंदियों की भी कोविड जांच करेगी.
Also Read: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के दौरान 21 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, आइसोलेटेड हॉल में बैठकर दी परीक्षा
डीसी संदीप सिंह ने कहा कि जेल के अंदर समय-समय पर कोविड जांच करायी जाती है. सर्दी-जुकाम तथा बाहर से आने वाले बंदियों को पहले आइसोलेसन में रखा जाता है. फिर सेल के अंदर भेजा जाता है.
इधर, बता दें कि रविवार को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में ये छात्र संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित इन 21 छात्रों को आइसोलेटेड हॉल में परीक्षा देने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी.
Posted By: Samir Ranjan.