वारंगल: आर्टिकल 370 खत्म (Article 370 Abolished) हो गया. राम मंदिर (Ram Mandir) बन रहा है. अब वह दिन दूर नहीं, जब निजाम और ओवैसी (Legacy of Nizam and Owaisi) का भी नाम-ओ-निशान मिट जायेगा. ये बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने तेलंगाना के वारंगल में कहीं. हिमंता विस्व सरमा ने कहा कि हमारा इतिहास बताता है कि बाबर, औरंगजेब और निजाम बहुत लंबे अरसे तक यहां नहीं रह सकते.
असम के मुख्यमंत्री (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि बहुत जल्द निजामों का अंत होगा. इनके खात्मे के बाद पूरी तरह से भारतीय सभ्यता और संस्कृति का उदय होगा. ऐसा होकर रहेगा. अब वह दिन दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई तानाशाह मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन जाता है, तो आपातकाल जैसी स्थितियां देश में उत्पन्न हो जाती हैं. हमें उससे लड़ना होगा.
हिमंता विस्व सरमा ने तेलंगाना में कहा कि हमें ऐसे तानाशाह शासकों के खिलाफ लड़ते रहना होगा. तभी हम नये तेलंगाना का निर्माण कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में तानाशाही चल नहीं सकती. असम के मुख्यमंत्री वारंगल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
असम के मुख्यमंत्री ने वारंगल में तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव की सरकार और उसकी नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि के चंद्रशेखर राव की नीतियों के चलते ही तेलंगाना का विकास नहीं हो रहा है. इसलिए इस सरकार को तेलंगाना से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को इसके लिए मेहनत करनी होगी.
#WATCH | The way Article 370 was scrapped, Ram Mandir's construction began…here also Nizam's name, Owaisi's name will be written off…that day is not very far: Assam CM Himanta Biswa Sarma in Warangal, Telangana pic.twitter.com/RfaI5sMicZ
— ANI (@ANI) January 9, 2022
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाना होगा. तेलंगाना की जनता को जब केंद्र सरकार की योजनाओं के फायदे के बारे में पता चल जायेगा, तो लोग खुद-ब-खुद भाजपा के पक्ष में आ जायेंगे. अगले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना से केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र कांग्रेस (टीआरएस) का सफाया हो जायेगा.
असम के मुख्यमंत्री ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और यह प्रदेश जो अभी पिछड़ा हुआ है, विकास की नयी इराबरतें लिखेगा.
Posted By: Mithilesh Jha