जनता दल यूनाइटेड मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में अपने दम पर उम्मीदवार खड़ा करेगा. पार्टी की राज्य इकाई की सलाह पर दोनों राज्यों में सीटों की संख्या और उम्मीदवार तय किए जाएंगे. यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को भाजपा से बातचीत करने को कहा गया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि मणिपुर और गोवा में हम अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जवाबदेही दी गई है फिर हाल उधर से कोई जवाब नहीं आया है, जानकारी के अनुसार मणिपुर में पूर्व में समता पार्टी की सरकार भी रही है. पिछली बार भी यहां चुनाव लड़ने की तैयारी रही थी, इस बार पार्टी ने काफी तैयारी की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, पार्टी सांसद हरिवंश और आरती मंडल ने मणिपुर का दौरा किया है. किसी पार्टी की सलाह से सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजद अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा. इस संबंध में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को भाजपा नेताओं से बातचीत के लिए अधिकृत किया है. जानकारी के अनुसार आरसीपी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आदि नेताओं से मुलाकात कर सीटों के तालमेल पर चर्चा की जाए.
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और यूपी के प्रभारी केसी त्यागी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में बातचीत की है. फिरहाल यूपी में भाजपा ने अपने किसी भी सहयोगी दल के साथ सीटों की संख्या को लेकर पत्ता नहीं खोला है.