Hathras Assembly Constituency : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. राज्य में 7 चरणों में चुनाव होगा. हाथरस में वोटिंग 20 फरवरी को होगी. आइए जानते हैं हाथरस विधासनसभा सीटों का चुनावी समीकरण…
चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार हाथरस में तीसरे चरण में चुनाव होगा. 25 जनवरी को नोटिफिकेशन,1 फरवरी को नामांकन, 2 फरवरी को स्क्रुटनी, 4 फरवरी को नाम वापसी, 20 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी.
हाथरस में 3 विधानसभा सीटों हैं, जिनमें एक हाथरस दूसरी सिकंदराराऊ और तीसरी सादाबाद सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में हाथरस जनपद की दो विधानसभाओं पर भाजपा और एक पर बसपा के विधायक काबिज हैं. हाथरस सुरक्षित से हरी शंकर माहौर (भाजपा), सिकंदराराऊ से वीरेंद्र सिंह राणा (भाजपा), सादाबाद से रामवीर उपाध्याय (बसपा) विधायक हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: कौशांबी में 27 फरवरी को वोटिंग, तीनों सीट पर BJP का कब्जा, जानिए क्या है चुनावी समीकरण
हाथरस जिले में कुल 11.65 लाख मतदाता हैं. जिले में वर्तमान में हाथरस विधानसभा क्षेत्र में 415312 वोटर्स, सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में 373235 वोटर्स और सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र में 376798 मतदाता हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: कन्नौज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जानें क्यों खास है ये सीट
2017 के विधानसभा चुनाव में जनपद हाथरस की दो विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशियों ने भारी जीत दर्ज की थी. जबकि एक सीट बसपा को मिली थी. 2022 के चुनाव में हाथरस की स्थिति यही रहने की संभावना है. भाजपा को तीनों सीट मिलने की संभावना नहीं है. एक सीट इस बार बसपा या सपा के खाते में जा सकती है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा