21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Govind Singh Jayanti: सीएम योगी गुरुद्वारे में मत्था टेक अरदास कर बोले- देश का इतिहास स्वर्णिम किया

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सिख समुदाय के इस पर्व पर बधाई दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था...

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के नाका स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की जयंती के प्रकाश पर्व पर मत्था टेकते हुए अरदास की. इस बीच उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों पर दर्ज कराया है.

इससे पहले उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सिख समुदाय के इस पर्व पर बधाई दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था, ‘धर्म, संस्कृति एवं मानवता के रक्षक, महान संत व अद्भुत योद्धा, सिखों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को उनके प्रकाश पर्व पर कोटिशः नमन व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आपका त्यागमय जीवन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक महान प्रेरणा है.’ बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी सिख समुदाय के पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे जा चुके हैं.

Also Read: UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा- कुछ दल कर रहे धर्म की राजनीति, सख्ती दिखाए चुनाव आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें