Jharkhand News: कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज रविवार को झारखंड के कोडरमा में पहली मौत हुई है. कोरोना संक्रमित मृतक चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो निवासी 45 वर्षीय पुरुष था. इस संबंध में फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि आरागारो निवासी ये व्यक्ति बीमार था. परिजन रविवार सुबह करीब 3 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये थे. उस समय इस व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 20 था. कोरोना जांच की गयी, तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद जांच शुरू की गयी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं देख उसे रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि कोरोना मरीज मानते हुए सबसे पहले इस व्यक्ति का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच की गयी. इसमें वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद इस व्यक्ति को डीसीएचसी में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. स्थिति में सुधार नहीं देख ऑक्सीजन स्पॉट में उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Also Read: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इन्हें 1000 रुपये मूल्य का न्यू टाटा क्वाइन देगी कंपनी
फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि मृतक को पहले से अस्थमा की बीमारी थी. इतना ही नहीं, सर्दी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी. इसके बावजूद परिजनों द्वारा स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया था. फिर भी पूरी कोशिश की गयी, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज को बचाया नहीं जा सका.
Posted By : Guru Swarup Mishra