12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: बिहार के 300 प्रखंडों में फैला संक्रमण, 4526 नये कोरोना पॉजिटिव आज, जानें जिलों का हाल

बिहार में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 4526 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में फिर एकबार सबसे अधिक मरीज मिले हैं.कोरोना का संक्रमण राज्य के 300 प्रखंडों तक पहुंच गया हैं.

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालांकि स्थिति अभी तक पूरी तरह से नियंत्रित है. शनिवार को राज्य भर में 4526 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 1956 नये लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना का संक्रमण राज्य के 300 तक प्रखंडों तक पहुंच गया हैं.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 20 दिसंबर को मात्र तीन प्रखंडों तक संक्रमण दायरा सिमित था. मात्र 18 दिनों में कोरोना संक्रमण ने 300 प्रखंडों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यय अमृत ने बताया कि पटना में सबसे तेज गति से पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है. पटना में पॉजिटिविटी रेट 18.71 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, जबकि पूरे बिहार संक्रमण देर 2.15 प्रतिशत ही है.

राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 12,311 हो गयी है. रिकवरी रेट गिरकर अब 96.70 प्रतिशत हो गया है. पहली बार राज्य के पांच जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गयी है. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 1956 संक्रमित शामिल हैं. अन्य जिलों में गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 और सारण जिले में 110 नये संक्रमित मिले हैं.

Also Read: बिहार के इन 5 जिलों में तेजी से पसरा कोरोना, देखें कहां 7 दिनों के अंदर 0 से 100 तक पहुंचे मामले

कोरोना के नये संक्रमितों में अररिया जिले में 23, अरवल जिले में 45, औरंगाबाद जिले में 46, बांका में 44, भागलपुर में 53, भोजपुर में 77, बक्सर में 30, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88, गोपालगंज में 13, जमुई में 67, जहानाबाद में 61, कैमूर में 16, कटिहार में 53 कोरोना मरीज और मिले हैं.

,खगड़िया में 14, किशनगंज में 51, लखीसराय में 27, मधेपुरा में 37, मधुबनी में 58, मुंगेर में 26, नवादा में 22, पूर्णिया में 43, रोहतास में 61, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 61, शेखपुरा में पांच, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 90, सीवान में 18, सुपौल में 32, वैशाली में 60 और पश्चिम चंपारण जिले में 32 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 47 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें