15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 5 जिलों में तेजी से पसरा कोरोना, देखें कहां 7 दिनों के अंदर 0 से 100 तक पहुंचे मामले

Bihar corona update: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. राजधानी पटना सबसे अधिक संक्रमित है. आइये दिखाते हैं टॉप 5 ऐसे जिले जहां देखते ही देखते कोरोना ने तेजी से पांव पसार लिये.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना की रफ्तार ने सूबे में अचानक ही तेजी पकड़ ली. अब हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. कहीं कम तो कहीं अधिक, लेकिन कोरोना के केस अब सभी जिलों से सामने आए हैं. पिछले साल 23 दिसंबर के बाद कोरोना संक्रमण ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह धीरे-धीरे और तेज होती जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जो जानकारी दी उसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जो गुरुवार की तुलना में 669 (28%) अधिक है. जानिये किस तरह कोरोना के मामले पांच जिलों में अधिक तेजी से बढ़े.

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में मिल रहे हैं. कभी दहाई के अंक में रहने वाला आंकड़ा तेजी से यहां सैकड़ा और अब रोजाना हजार में तब्दील हो गया है. शुक्रवार यानी 7 जनवरी 2022 को पटना जिले में सर्वाधिक 1314 नये संक्रमित पाये गये. वहीं गया में भी कोरोना ने अब तेजी से पांव पसारा है.

Also Read: Bihar Coronavirus News Live: NMCH के 12 डॉक्टर व IGIMS के निदेशक पॉजिटिव, पटना में मिले 1314 नये मरीज

गया में इसी दिन 293 नये मामले सामने आये. कोरोना के अधिक मामले मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिल रहा है जहां पिछले दो दिनों से 100 से अधिक केस मिले हैं. मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को 130 नये मरीज मिले हैं.

कटिहार फिलहाल चौथा सबसे अधिक संक्रमित जिला है. जनवरी के शुरुआत में यहां एक भी केस नहीं मिल रहे थे. लेकिन अब ये 100 के करीब शुक्रवार को पहुंच गया तो हड़कंप मचा है. जबकि यही आंकड़े बेगूसराय के रहे जो पांचवे नंबर पर है. यहां भी जनवरी के शुरुआत में एक भी केस नहीं मिले थे. बीते 2 जनवरी को पहला केस सामने आया और अब 7 जनवरी को यहां 95 नये केस पाए गये हैं. पूरे प्रदेश में अभी 8 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं.

जिला – 01 जनवरी- 02 जनवरी- 03 जनवरी -04 जनवरी -05 जनवरी -06 जनवरी -07 जनवरी

1)पटना -136- 142 -160 -565- 1015 -1407- 1314

2) गया- 70- 110- 88- 99- 168- 177 -293

3) मुजफ्फरपुर- 02- 05- 11- 47- 59- 137- 130

4) कटिहार 00- 00- 00- 03- 11- 19- 99

5) बेगूसराय 00- 01- 07- 06- 32- 71- 95

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें