UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 42 डीएसपी का एएसपी पद पर प्रमोशन हुआ है. धर्म सिंह मार्छाल, राजेश कुमार, प्रवीण यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, ज्ञानवती तिवारी, अखिलेश सिंह को डिप्टी एसपी से एएसपी बनाया गया है.
विजेंद्र द्विवेदी, निशांक शर्मा, राकेश कुमार मिश्र, रुपेश सिंह, जितेंद्र कुमार दुबे, राजीव कुमार सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, अल्का भटनागर, विशाल यादव, गीतांजली सिंह अमित कुमार नागर, अमिता सिंह, अमित किशोर श्रीवास्तव, नितेश सिंह, कालू सिंह, अल्का धर्मराज सिंह, चक्रपाणि त्रिपाठी और बृजेश कुमार सिंह को डीएसपी से एएसपी बनाया गया है.
Also Read: UP News: किसानों के बाद शहरी बिजली उपभोक्ता को राहत का ऐलान, मीटर्ड कनेक्शन सहित फिक्स चार्ज में छूटइसके अलावा, विजय शंकर मिश्रा, पीयूष कुमार सिंह, आतिश कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार सिंह, श्रीकांत प्रजापति, अलका, प्रदीप कुमार वर्मा, अशोक कुमार सिंह, विभा सिंह, बबिता सिंह, रचना मिश्रा, मुकेश चंद्र उत्तम, कृपा शंकर, कृष्णकांत सरोज, रंजन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, भीम कुमार गौतम को डिप्टी एसपी से एएसपी पद पर प्रोन्नति दी गई है.
Also Read: UP Top News: CM योगी का बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला, प्रदेश में बारिश से बढ़ी ठंड, यूपी पॉडकास्टडिप्टी एसपी के एएसपी बनाये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक में कार्यरत अधिकारियों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही अपर पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी में प्रोन्नत किये जाए की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
Posted By: Achyut Kumar