14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीचरण महाराज को पुणे कोर्ट से मिली जमानत, भड़काऊ भाषण मामले में हुए थे गिरफ्तार

कालीचरण महाराज को पुणे की अदालत से जमानत मिल गई है. इससे पहले भी वह रायपुर में जमानत पर छूट थे. बता दें कि उन्हें महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Kalicharan Maharaj got bail: महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कालीचरण महाराज को आज पुणे की अदालत से 25 हजार रुपए की जमानत राशि पर जमानत मिल गई है. हालांकि इस मामले में वह न्यायिक हिरासत में बने रहेंगे. कालीचरण महाराज को पुणे पुलिस वापस छत्तीसगढ़ भेज रही है. आपको बता दें कि पुणे की अदालत ने उन्हें एक दिन के पुलिस हिरासत पर भेजा था. इससे पहले भी कालीचरण महाराज रायपुर में भड़काऊ भाषण मामले में जमानत पर छूट कर आए थे. कालीचरण महाराज ने 26 दिसंबर को रायपुर में धर्म संसद के आखिरी दिन महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था.

छत्तीसगढ़ से लाए गए थे महाराष्ट्र: बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण महाराज उर्फ अभिजीत धनंजय सरंग को पुणे की अदालत ने बुधवार को एक दिन के पुलिस हिरासत में भेजा था. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक अदालत ने कालीचरण महाराज को ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाने की अनुमति दी थी. पुणे की अदालत में 6 जनवरी तक उन्हें पेश होने का आदेश दिया गया था.

Also Read: पुणे पुलिस की हिरासत में कालीचरण महाराज, भड़काऊ भाषण मामले में अदालत का फैसला

क्या हैं पूरा मामला: रायपुर में दो दिवसीय ‘धर्म संसद’ (धार्मिक संसद) के समापन के दौरान, कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायपुर के इस धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने लोगों से धर्म की रक्षा के लिए सरकार के मुखिया के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता को चुनने के लिए भी कहा था. रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 (आपत्तिजनक हरकत) और 505 (सार्वजनिक तौर पर शरारत करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में इस मामले में 124ए के तरत राजद्रोह और चार दूसरी धाराओं को भी जोड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें