19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कहिया पेंशनवा अतई, लागत बा मरला के बाद मिलतई

हमरा एको बार पेंशनवा नइखे मिलल. सबके एके साथे नाम लिखाईल रहे. आउ सबके मिले लागल, लेकिन हमरा पेंशनवा नइखे मिलत. लागत बा मरला के बाद पेंशनवा मिलतई. गढ़वा जिला अंतर्गत रंका अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह के समक्ष यह दुखड़ा सुनाकर कसमार गांव के दिव्यांग बुजुर्ग महिला बिगनी कुंवर रोने लगी.

हमरा एको बार पेंशनवा नइखे मिलल. सबके एके साथे नाम लिखाईल रहे. आउ सबके मिले लागल, लेकिन हमरा पेंशनवा नइखे मिलत. लागत बा मरला के बाद पेंशनवा मिलतई. गढ़वा जिला अंतर्गत रंका अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह के समक्ष यह दुखड़ा सुनाकर कसमार गांव के दिव्यांग बुजुर्ग महिला बिगनी कुंवर रोने लगी. उक्त महिला की व्यथा सुनकर एसडीओ श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा से पेंशन के बारे में जानकारी ली.
बताया गया कि पेंशन को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की गयी थी. लेकिन, आवंटन कम होने की वजह से पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया. उन्होंने बीडीओ को मामले की जांच कर पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया. दरअसल, एसडीओ गुरुवार को प्रखंड के हरहे पंचायत स्थित कसमार गांव में गरीबों के बीच कंबल वितरण करने पहुंचे थे. उन्होंने दर्जनों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. इसी दौरान कंबल मिलने से खुश महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की.

गांव के ही आदिम जनजाति परिवार की मोहरी कुंवर ने एसडीओ को बताया कि उसे कभी भी राशन नहीं मिलता है. बताया कि उसे सरकार की राशन वितरण योजना से नहीं जोड़ा गया है. इसके साथ ही रामपति कुंवर, करमी देवी और बिगनी कुंवर ने भी राशन डीलर चंदेश्वर प्रसाद द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत की. शिकायत सुनने के बाद उन्होंने बीडीओ को गांव में राशन वितरण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. वहीं, राशन दुकान की जांच करने की बात कही.

इस मौके पर हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, प्रधान सहायक बिरजू चौधरी, ग्रामीण अजय सिंह, शनिचर परहिया, प्रगास परहिया, लालधारी भुईयां, शिवनाथ भुईयां, कबूतरी देवी, बसमतीया देवी, बुधनी देवी, सुरजी देवी, फेनकी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें