22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा के कारण SC वर्ग के लोगों का विकास रुका, बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना ही एकमात्र विकल्प :आरके गोप

jharkhand news: सरायकेला के स्वर्णपुर में दो दिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर अनुसूचित समुदाय के लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष जाेर दिया. कहा कि अगर समुदाय में विकास देखनी है, तो बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें.

Jharkhand news: सरायकेला प्रखंड अंतगर्त स्वर्णपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में दो दिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया. कहा कि अगर अनुसूचित समुदाय में विकास देखनी है, तो अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा दिलायें.

श्री गोप ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन का कहीं कोई अस्तित्व नहीं है. इस वैज्ञानिक तथा डिजिटल इंडिया के युग में अगर हमें प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है, तो बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही एकमात्र विकल्प होगा. कहा कि गरीबी, अशिक्षा एवं नशाखोरी जैसे ज्वलंत सामाजिक बुराइयों से अनुसूचित वर्ग के लोग वर्षों से ग्रसित हैं. साथ ही कहा कि शिक्षा की कमी के कारण इस वर्ग के लोगों में जागरूकता की काफी कमी है जिससे उनका विकास अवरुद्ध हो रहा है तथा लोग केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं.

कार्यक्रम में युवा जागृति एवं स्वावलंबन संघ, रायडीह के सचिव राजेश कुमार सिंहदेव ने कहा कि जागरूकता के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है. देश के श्रम शक्ति को जागरूक कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने में बोर्ड की अहम भूमिका है. उन्होंने कोरोना पर प्रकाश डालते हुए लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग टीका जरूर लें.

Also Read: झारखंड में मकर संक्रांति की तैयारी, चार दिनों में 15.80 लाख लीटर दूध व 56,600 किलो दही की होगी आपूर्ति

कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने बचत की आदत, नशाखोरी से बचने के उपाय, गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली, आयुष्मान भारत योजना तथा ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरायकेला-खरसावां के मुखी समाज के महामंत्री रंजन कारूवा, विकास प्रमाणिक, सुदर्शन मुखी, पंचायत समिति सदस्य सुमन कारूवा, उप मुखिया गोविंदा मुखी, श्रम विभाग के प्रतिनिधि दीपक पाणिग्रही तथ राज मुखी आदि का सराहनीय योगदान रहा. वहीं, इस कार्यक्रम में मुखी समाज के सैकड़ों लोगाें ने शिरकत की.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें