Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ झारखंड के लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में स्थानीय गुदरी बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस सद्बुद्धि मौन धरना दिया गया. धरना के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी नेता भाजपा का विरोध करते-करते राष्ट्र विरोधी बन गये हैं. कांग्रेस के लिए सत्ता ही सब कुछ है. सत्ता के बगैर कांग्रेस रह ही नहीं सकती. आपको बता दें कि पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गये थे. इस दौरान सुरक्षा में चूक हो गयी थी और पीएम का काफिला कुछ देर तक फ्लाईओवर पर रुका रहा था.
बीजेपी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि जब हार के बाद सत्ता हाथ से चली जाती है तो कांग्रेस के नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं. चाहे राष्ट्र को बड़ा नुकसान ही क्यों ना हो. प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ देशभर के लोगों ने देख लिया है. यह घटना कांग्रेस एवं राष्ट्र विरोधी विदेशी ताकतों के गठबंधन का संकेत देता है. हमारे देश के इंटेलिजेंस शक्तियां राज्य के सुरक्षा विभागों के सामंजस्य से देश के अंदर शांति एवं देश की संपत्ति या आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है, परंतु पंजाब के मुख्यमंत्री सत्ता के लोभ में भूल गए प्रधानमंत्री किसी दल का नहीं होता, वह देश का होता है. हमारे देश की परंपरा रही है अतिथि देवो भव: व वसुधैव कुटुंबकम् की लेकिन इसे भी गलत साबित कर दिया.
Also Read: Jharkhand News: IAS बनने का है सपना, तो झारखंड-बिहार के छात्र ऐसे कर सकते हैं सपने साकार
कांग्रेस सद्बुद्धि मौन धरना में ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति ,ब्रज बिहारी प्रसाद, राजकिशोर महतो ,परमेश्वर साहू विनोद राय,सामेला भगत, हर्षनाथ महतो, अनिल उरांवमीना बाखला, सरोज प्रजापति, संजय वर्मन, पशुपति नाथ पारस, अमरेश भारती सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.
रिपोर्ट: गोपी कुंवर